सीवान : शराब पीने के आरोप में बड़हरिया के हरदोबारा पंचायत के सरपंच गिरफ्तार, पिछले सप्ताह हुआ था वीडियो वायरल
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरदोबारा पंचायत के सरपंच विनोद कुशवाहा को शराब पीने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि सरपंच के साथ हरदोबरा के चौकीदार श्याम लाल पर भी शराब पीने का आरोप लगा था, लेकिन अल्कोहल जांच में अल्कोहल रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण पुलिस ने उसे आरोप मुक्त कर दिया.
बता दें कि हरदोबारा के सरपंच विनोद कुशवाहा की शराब के नशे की हालत में एक बाइक सवार युवक से किसी जमीन की मापी को लेकर बात करते हुए एक वीडियो पिछले सप्ताह वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में सरपंच विनोद कुशवाहा को स्थानीय चौकीदार श्याम लाल अपनी बाइक पर बिठा कर घूमते हुए नजर आया था. वीडियो में सरपंच और चौकीदार दोनो शराब के नशे में धूत नजर आ रहे थे. वायरल वीडियो में युवक द्वारा बातचीत के दौरान ही कहीं जा रही थी कि बिहार में शराब बंदी है, आप शराब का सेवन क्यों किए हैं तो उस वीडियो में सरपंच द्वारा शराब पीने की बात स्वीकार की गई है.
वहीं सीवान पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी सूचना के अनुसार, उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आते हीं इसकी जांच शुरू कर दी गई. जांच में पुष्टि होने के बाद रविवार को सरपंच विनोद कुशवाहा और चौकीदार श्यामलाल को गिरफ्तार कर दोनों का अल्कोहल जांच किया गया, जिसमे सरपंच विनोद कुशवाहा के रिपोर्ट में अल्कोहल मात्रा 76mg/100mg पाया गया जबकि चौकीदार की रिपोर्ट में अल्कोहल मात्रा 00mg/100mg पाया गया. वहीं बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि चौकीदार श्याम लाल की अल्कोहल रिपोर्ट में अल्कोहल की मात्रा शून्य आने के कारण चौकीदार को आरोप मुक्त करते हुए उसे वापस कार्य पर भेज दिया गया है, जबकि सरपंच विनोद कुशवाहा को कागजी प्रक्रिया पूरी कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.