कैमूर : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर महागठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च, एनडीए सरकार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
कैमूर/भभुआ || बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर कैमूर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदेश सरकार को किसान, महिला और गरीबों का विरोधी बताते हुए अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
बता दें कि प्रतिरोध मार्च भभुआ के जगजीवन स्टेडियम से निकालकर जिला मुख्यालय तक ले जाया गया. जिसमें कार्यकर्ताओ ने एनडीए सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं राजद के प्रदेश महासचिव भोला सिंह यादव एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने बताया कि बिहार में इन दिनों जिस तरह से अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उसे वर्तमान एनडीए सरकार रोकने में पूरी तरह से असमर्थ साबित हुई है. इनके सत्ता के संरक्षण में अपराध फल फूल रहा है. राज्य में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं के कारण नागरिक और समाज दहशत में है अब तो घर के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं है. यही नहीं नाबालिक बच्चियां भी घर से अकेले निकलने में अपने को भयभीत महसूस कर रही है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही विप अध्यक्ष मुकेश साहनी के पिता की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं बिहटा में भी एक मोटरसाइ चालक द्वारा मामूली विवाद में कार चालक को गोली मार कर हत्या किया गया. इसके साथ मुजफ्फरपुर में भी डीवीआर कम्पनी में युवतियों के साथ यौन शौषण की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया गया. जिसका कारण यह है कि संपूर्ण बिहार दिन-ब-दिन इस तरह की अपराधिक घटनाओं से डर के माहौल में जीने को मजबूर है, क्योंकि बिहार में दिनदहाड़े फिरौती और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आज यहां की दलित आदिवासी अति पिछड़ा और पिछड़े समाज की महिलाएं बलात्कार दमन और भूटन में जीने को विवस है, लेकीन इस सरकार में पूरा शासन प्रशासन ध्वस्त हो चुका है. यहां तक कि समाज का कोई भी वर्ग इस शासन प्रशासन में सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार इन संपूर्ण घटनाओं पर मूकदर्शक बनी हुई है, हम महागठबंधन के घटक दल बिहार में जारी इन घटनाओं के लिए अपराधियों और उनके संरक्षण बनी एनडीए सरकार के इस संवेदनहीनता का निंदा करते हैं और महामहिम राज्यपाल महोदय से राज्य की दैनिक विधि व्यवस्था को संज्ञान में लेने का अनुरोध करते हैं. ताकि बिहार में हो रहे अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगे और बिहार का आम जनमानस और अमन चैन की जीवन जी सकें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.