सीवान : सीएम के कार्यक्रम को लेकर जदयू ने की समीक्षा बैठक
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को जदयू जिला कार्यसमिति की बैठक स्थानीय जिला कार्यालय में ही. कार्य समिति की बैठक कार्यकारी जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई.
इस बैठक में 25 और 26 दिसंबर को जिले के प्रखंडों में कार्यकर्ता सम्मेलन कराने और जनवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित सीवान यात्रा, दहेज बंदी, शराबबंदी व बाल विवाह को बंद कराने पर चर्चा की गयी. साथ ही संगठन की भूमिका, पिछले वर्ष की भाँती एक जनवरी को दहेज प्रथा बंदी, बाल विवाह रोक व शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाने के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. अपने संबोधन में अध्यक्ष इन्द्रदेव पटेल ने सबी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सफलतापूर्वक संपन्न करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की.
बैठक में जीरादेई विधायक रमेश कुशवाहा. जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, जिला प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी, मोहन प्रसाद राजभर, लालबाबू प्रसाद, मुर्तुजा अली पैगाम, विजय प्रसाद वर्मा, नंदलाल राम, मुन्ना सिंह, अजीत कुशवाहा, ललन चौधरी, डॉ सीबी मिश्रा, निभा सिंह, उपेंद्र पांडेय, रघुनाथ महतो, राजकुमार कुशवाहा, वीरेंद्र शर्मा, बिजय कुमार ठाकुर, अभिषेक कुमार बंटी सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहें.
Comments are closed.