हजारीबाग : आईआरबी की परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन व सामाजिक संगठनों ने की सोने की व्यवस्था
खालिद अनवर
झारखण्ड के हजारीबाग में कड़ाके की ठंड में आईआरबी की परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों के समक्ष जिला प्रशासन के साथ साथ सामाजिक लोगों की पहल ने विद्यार्थियों के दिलो को छू लिया. स्टेडियम आदि किसी भी जगह में जमीन पर गमछा विछाकर सोने की चाह लेकर आए परीक्षार्थियों को हजारीबाग में सोने के लिए गद्दा और प्रशासनिक देखरेख में सुरक्षा मिलेगी. ऐसी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. लेकिन हजारीबाग में की गई व्यवस्था के बाद हर परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी और सुकून की मुस्कान थी और उनके जुबान पर प्रशासन के प्रति आभार था. उन्होंने एक स्वर में कहा कि वे परीक्षा के लिए पूरा देश घूम लिए लेकिन ऐसी व्यवस्था नहीं देखी.
ज्ञात हो कि पूर्व में आयोजित आईआरबी की परीक्षा लिखने आए परीक्षार्थियों को ठंड में स्टेडियम, बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर खुले आसामन में सोता देख समाजसेवियों के पहल पर जिला प्रशासन व सदर विधायक ने शनिवार देर रात दो हजार परीक्षार्थियों के लिए इंडोर स्टेडियम कर्जन ग्राउंड, इंडोर स्टेडियम डीभीसी, आरक्षी उच्च विद्यालय कें अलावा कई अन्य जगह लोगों ने परीक्षार्थियों के लिए अपने घर के दरवाजे खोल दिए.
बकायदा इसके देखरेख के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सदर एसडीओ आदित्य रंजन, डीटीओ मो सब्बीर अहमद, कार्यपालक पदाधिकारी कुमुद झा को विशेष निदेश जारी किया था. इसके अलावा सदर विधायक माननीय मनीष जायसवाल नीजी सचिव रंजन चौधरी, पत्रकार सचिन खडेलवार, आरएसएस के अरविंद राणा, संतोष यादव, दीपनारायण चौधरी देर रात परीक्षार्थियों की सहायता के लिए लगे रहे.
Comments are closed.