सीवान : दो दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी संपन्न, पुरस्कृत किए गए छात्र कलाकार
सीवान || जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का रविवार को समापन हो गया. वहीं उत्तम कलाकृति हेतु कलाकारों को सम्मानित किया गया.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को दो दिवसीय टेराकोटा प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का शिक्षा विभाग सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में विद्या भवन महिला महाविद्यालय, जेडए इस्लामिया कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र एवं जिले के तमाम पदाधिकारीगण ने मिट्टी कला का प्रशिक्षण प्राप्त किया. रविवार को कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षु भाप्रसे सुश्री नेहा कुमारी और जिला कला एवं संस्कृति सह खेल पदाधिकारी ऋचा वर्मा के द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए 14 जुलाई को विधिवत किया गया. वहीं उत्तम कलाकृति हेतु कलाकारों को सम्मानित भी किया गया. जिसमे विद्या भवन महिला विद्यालय से नूरी खातून, इस्लामिया पीजी कॉलेज से तुलसी कुमारी और राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय से विद्यानंद शर्मा को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर प्रशिक्षु भाप्रसे सुश्री नेहा कुमारी ने बताया कि एक समय में सीवान टेराकोटा के नाम से भी जाना जाता था. यहां की बनी मिट्टी की सुराही आज भी प्रचलन में है, जिसे मैने सुना था. आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आराध्या चित्रकला के कलाकार यह प्रदर्शनी और प्रशिक्षण देकर टेराकोटा को पुनर्जीवित कर रहे हैं. आप सभी ऐसे हीं कला के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़े और कार्य करें यह मेरी शुभकामना है. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह टेराकोटा कार्यशाला उन व्यवसाय और कलाकारों के लिए काफी अच्छा है, जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, जहां उन्होंने सीवान क्षेत्र के कलाकारों की प्रशंसा की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम होने की बात कही. वहीं आराध्या चित्रकला के संचालक और युवा चित्रकार रजनीश कुमार ने कहा कि हम सभी कलाकार जिला प्रशासन एवं जिला पदाधिकारी को कलाकारों के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद देते है, जिन्होंने सीवान की कला को व्यापक तौर से आगे बढ़ने की योजना बनाई और ऐसे कार्यक्रमों की नीव रखी.
प्रशिक्षक के तौर पर आराध्या चित्रकला संस्थान के कलाकार राजेश कुशवाहा, नेहा कुमारी, अभिषेक कुमार, अर्जुन कुमार, गौरव कुमार, राज कुमार, निक्की कुमार, पूनम कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रकाश राम, सुधीर कुमार, गौरव गुप्ता, गुड़िया कुमारी, अनु कुमारी, उत्कर्ष कुमार, नेहा कुमारी, श्रेयसी, खुशी कुमारी, अजमेर आलम, अनामिका कुमारी, अर्पणा के साथ वरिष्ठ निर्णायक मंडल के लिए चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य, राकेश कुमार राम, ध्रुव मिश्रा, रामा जी पडित, जितेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार आदि थे. इस मौके पर प्रचार्या प्रचार्या रीता कुमारी, डॉ पूजा तिवारी, डॉ संजीवनी आर्या, शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव, वरीय पत्रकार सह समाजसेवी अरविंद पाठक, प्रोफेसर इरम अल्ताफ, निरमला साहा, प्रोफेसर पल्लवी निशा, राजीव रंजन शर्मा, अमित सिंह, पारसनाथ श्रीवास्तव, बादल ब्याहुत, अरविंद कुमार सिंह, सुनील अरोड़ा, राजन कुमार, प्रो रविंद्र नाथ पाठक, डॉ विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रो नवदीप पांडेय व प्रो श्वेता कुमारी आदि मौजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.