कैमूर : बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने 40 लाख की लागत से बने रामगढ़ बस स्टैंड का किया उद्घाटन
कैमूर/भभुआ || बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ नगर पंचायत स्थित पेट्रोल पंप के समीप 40 लाख के लागत से बने नवनिर्मित बस स्टैंड का बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने बुधवार को उद्घाटन किया. साथ ही सांसद ने बस स्टैंड परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों से अपील किया कि आप भी अधिक से अधिक अपने आसपास पौधे जरूर लगाए, ताकि हमारा और हमारे देश का वातावरण सही बना रहे.
बता दें कि बक्सर संसदीय क्षेत्र में कैमूर का रामगढ़ आता है, जहां सुधाकर सिंह निवासी हैं, वहीं बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने बताया कि रामगढ़ बाजार की बढ़ती आबादी एवं बड़े वाहनों की परिचालन को लेकर काफी जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती थी. बाजार में जाम की काफी समस्या बनी रहती है, जब मैं विधायक था तो विधायक के फंड से इस कार्य को पास करवाया था. आज इसका कार्य पुरा हुआ और आज इसका उद्घाटन मेरे द्वारा किया गया है, जिसकी लागत 40 लाख रुपए है.
उन्होंने बताया कि रामगढ़ में बस स्टैंड नहीं होने के कारण बड़े-बड़े बस सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते थे, जिसके कारण रामगढ़ बाजार में हमेशा जाम लग रहता था, लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. आज इस बस स्टैंड के बन जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगा और बाजार भी जाम से मुक्त रहेगा. उन्होंने कहा कि इस बस स्टैंड में पुरुष और महिला शौचालय को बनवाया गया है. इसके साथ ही यहां से बनाने के लिए और अन्य तरह के सुविधाओं के लेकर संसद में बात उठाई जाएगी. उसके बाद इस बस स्टैंड को और बेहतर बनाया जाएगा. फिलहाल, इस बस स्टैंड के बन जाने से जाम से कुछ राहत जरूर मिलेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.