सीवान : गुठनी के चिल्हमरवा गांव में भैंस चराने गए किशोर की पोखरे में गिरकर मौत
सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के चिल्हमरवा गांव में भैंस चराने गये एक किशोर की मौत गांव के पोखरे में गिरकर पानी मे डूबने से हो गयी. मृत किशोर चिल्हमरवा निवासी कमलेश शाह उर्फ भुआल का 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक गोंड बताया गया है. मृतक अभिषेक राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलौड़ी के दसवीं क्लास में पढ़ता था,
बताया जाता है कि अभिषेक अपनी भैंस को लेकर चारा चराने के लिए गांव के पोखर के तरफ बुधवार दोपहर गया था. पोखरा के किनारे भैंस चराने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह पोखरा में गिर गया. बरसात के कारण पोखरा में काफी पानी जमा था, जिस कारण वह पानी में डूब गया, कुछ दूरी पर मौजूद बच्चे शोर मचाये तो ग्रामीण पहुंचे और उसे पोखरे निकाल कर गुठनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं. लेकिन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ नीरज ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. अस्पताल पहुचकर गुठनी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. अभिषेक अपने दो भाइयों में बड़ा था. माता सीता देवी सहित अन्य परिजनों के विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो गया है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.