सीवान : बड़हरिया के यमुनागढ़ तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इंकार

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ स्थित तालाब में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर में अपने दो दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान हरदिया गांव निवासी नरेश राम के 18 वर्षीय पुत्र नितिल कुमार राम बताया गया है. युवक की डूबने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीण और परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचना दिया. सूचना के साथ ही बडहरीया अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा अपने दलबल के साथ यमुनागढ़ तालाब पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गए.
वहीं, युवक के माता और पिता पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. दोनो अधिकारियों के द्वारा लाख समझाने के बावजूद परिजनों ने थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी से कहा कि मुझे पोस्टमार्टम नहीं करानी है. कोई सरकारी लाभ नहीं चाहिए. जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने परिजनों से एक लिखित आवेदन लेकर शव को परिजनों को सौंप दिया, जिसमे परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मे लिखा गया है कि सरकारी लाभ नहीं चाहिए. युवक पांच भाई में सबसे छोटा था. मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार बाल्मीकि, सीआई नासिर अहमद, आपदा मित्र महादेव प्रसाद, विकास मित्र मुन्ना राम, सहित अंचल कर्मी एवं पुलिसकर्मी के साथ साथ सैकड़ो महिला-पुरुष मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.