Abhi Bharat

गोपालगंज : नीलगाय को भगाने गये अधेड़ की तलाब में डूबने से मौत

गोपालगंज || जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के डिघवां सरेयां गांव के अधेड़ की बगल के तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम ओमप्रकाश मिश्र है जो दुर्गा मिश्रा का लड़का बताया गया है.

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची विजयीपुर पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. घटना मंगलवार अपराह्न करीब ढाई बजे की है, जब ओम प्रकाश मिश्रा गांव के बगल में अपने सब्जी की खेत आये नीलगायों को भगाने गये थे कि एकाएक तालाब के बांध से पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए. देर तक जब वापस नहीं लोटे तब स्वजन ग्रामीणों के साथ तालाब के पास गये, कुछ दूर पर गांव की कुछ महिलाएं उन्हें तालाब की तरफ़ जाते हुए देखा था.

काफ़ी देर तक तालाब में गांव के युवको ने अधेड़ की छानबीन की. बाद में एक ओर से ढूंढने पर शव को ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला. मौके पर अंचल अधिकारी वेद प्रकाश नारायण ने पहुंचकर स्वजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.