सीवान : हेना शहाब की मौजूदगी में राजद के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की सूचि जारी
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के जिला कमेटी की बैठक राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम के अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिला राजद कार्यालय वाइट हाउस में हुयी इस बैठक में राजद के सभी प्रकोष्ठों के नवनियुक्त अध्यक्षों को मनोनयन पत्र दिया गया और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई.
बैठक में राजद नेत्री हेना शहाब ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के जान होते हैं. किसी भी राजद कार्यकर्ता के साथ अन्याय होता है तो राजद लोकतांत्रिक तरीके से उसका प्रतिकार करेगा. उनहोंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी. वहीं पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. योजनाओं का लाभ आम जन तक नहीं पहुंच रहा है. पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि संगठन को पंचायत स्तर तक ले जाकर बूथ लेवल कमेटी का निर्माण आवश्यक है. रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहूंगा.
वहीं जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि सभी नवनियुक्त विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष 15 दिनों के अंदर अपने को मिट्टी का स्टार कर लें और उस की सूची जिला कार्यालय में जमा करें. उन्होंने बताया कि जिन नवनियुक्त अध्यक्षों में मनोनयन पत्र दिया गया उसकी सूची इस प्रकार है. राजद नगर अध्यक्ष अजय जैसवाल गुड्डु, युवा प्रकोष्ठ अनिल चौधरी, महिला प्रकोष्ठ लीलावती गिरी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ मो मोबीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मो फैजुद्दीन, दलित प्रकोष्ठ चंद्रमा प्रसाद, व्यवसाई प्रकोष्ठ रामएकबाल गुप्ता, छात्र प्रकोष्ठ अफजल इकबाल सना, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ डॉ हारून शैलेंद्र, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अजय चौहान, कीड़ा प्रकोष्ठ मोहम्मद कैफ उर्फ़ बंटी, काश्तकार प्रकोष्ठ बबलू अंसारी, सहकारिता प्रकोष्ठ अशोक राय.
Comments are closed.