Abhi Bharat

रामगढ़ : केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने किया भाजपा कार्यालय का भूमि-पूजन

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में शनिवार को भाजपा कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ. जिसमे केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने शिरकत करते हुए भूमि पूजन किया और अपने हाथो से कार्यालय निर्माण के नीव की पहली ईंट रखी.

बता दें कि रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नये कार्यालय के बनाये जाने की पूर्व घोषित योजन के तहत खरीदी गयी जमीं पर शनिवार को कार्यालय भवन के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया. जिसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और सांसद जयंत सिन्हा ने बीजेपी कार्यालय के भूमि पूजन में शिरकत करते हुए पूजा किया उर अपने हाथो से कार्यालय निर्माण की आधार शिला राखी. रामगढ़ में नए भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि पार्टी के अपना खुद का भवन हो जाने से कार्यकर्त्ताओं को जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करने का मौका मिलेगा. साथ ही कार्यकर्ताओं को भी काफी सुविधा रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हज़ारीबाग और रामगढ़ के हर कोने में भाजपा कार्यालयों की स्थापना की जाए ताकि 30 लाख जनता की सेवा संभव हो सके.

इस मौके पर रामगढ़ भाजपा के जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी, धनंजय कुमार, पुटुस कुमार व महेश सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.