कैमूर : मायके में एक साल से रह रही नव विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूल कर किया खुदकुशी का प्रयास
कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरना गांव अपने मायके में रह रही नव विवाहिता ने साड़ी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी करने का प्रयास किया, जिसे फंदे से लटकता देख छोटी बहन ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने फंदे से उतार कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया, वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर किया हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, नव विवाहिता चैनपुर थाना क्षेत्र के घटमापुर गांव निवासी चंदन राम के 19 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी बताई जाती है. वहीं सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी अपनी मायके में चैनपुर थाना क्षेत्र के बिरना गांव में अपने पिता ध्रुव राम के घर पर एक साल से रह रही थी, जहां उसकी मां और बेटी के बीच में अक्सर विवाद हुआ करता था. जिसे लेकर आज लक्ष्मी ने फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी करने लगी. वहीं उसकी छोटी बहन ने देख शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों द्वारा उसे फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर इलाज के लिए लाया गया.
वहीं इस मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है और ना हीं किसी के द्वारा इस मामले को लेकर थाना मे आवेदन दिया गया है. अगर, आवदेन मिलता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.