सीवान : बड़हरिया के बभनबारा में दबंगों ने टेंपो से जा रहे लोगों को खींच कर फेंका, 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, पुलिस कर रही गांव में कैंप
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनबारा गांव में दबंगों द्वारा एक टेंपो से जा रहे लोगों को गाड़ी से खींच कर फेंकने के दौरान एक 69 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं घटना के बाद शांति व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
बताया जाता है कि शनिवार को बभनवारा में उर्स मेला लगा था. वहीं मेला के समीप सुबह 8 बजे के करीब बभनबारा कुशवाहा टोला के आधा दर्जन लोग टेंपो में सवार होकर मेला के रास्ते आज्ञा महम्मदा मठिया में कबीर पंथ के होने वाले सत्संग में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही टेंपो मेला के रास्ते पहुंचा, गांव के ही चांद मिया नामक व्यक्ति द्वारा टेंपो को रोक कर चालक को इस रास्ते से नहीं जाने की बात पर चालक और चांद मिया में झड़प होने लगी. झड़प के बाद चालक अपनी गाड़ी को पीछे करने ही वाला था कि चांद मियां के लड़के और उनके रिश्तेदारों द्वारा मौके पर पहुंच टेंपो चालक अमित कुमार कुशवाहा के साथ मारपीट करने लगे और उसमें सवार सभी लोगो में अच्छे लाल भगत रामवती देवी, सुनैना देवी, राबड़ी देवी, सरस्वती देवी, दयाल भगत, आकाश कुमार, सहित आधा दर्जन लोगों को खींचकर टेंपो से फेंकने लगे. इस दौरान 60 वर्षीय अच्छे लाल भगत को सड़क पर गिरने से सिर मे गंभीर चोट आई , जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर बड़हरिया थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना की जांच मे जुट गए और कार्रवाई करने के आश्वासन पर मामले को शांत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बभनबारा गांव में पुलिस कैंप कर रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा और घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.