सीवान : मायके से आभूषण लेकर नवविवाहिता फरार, मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी
सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी पांडेय टोला गांव में अपने मायके आई एक नवविवाहिता द्वारा लाखों रुपए के आभूषण लेकर घर से फरार होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर नवविवाहिता की मां द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
पीड़ित मां ने बताया कि उसके पति का एक्सीडेंट में पैर टूटने की सूचना पाकर उनकी पुत्री अपने ससुराल से मायके आई थी. छः जून को सुबह में किसी से मिलने की बात कह कर अपनी छोटी बहन को साथ लेकर सीवान गई. सीवान बस स्टैंड पर छोटी बहन को बैठाकर कहा कि थोड़ी देर बाद अपने पति से मिलकर आ जाएगी. काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं आई तो छोटी बहन देर रात घर वापस लौटकर सारी बात बताई. इसके बाद पीड़ित मां ने अगले दिन पुत्री के ससुराल पता किया तो पता चला कि वहां भी नहीं गई है.
इसके बाद घर में देखा तो पाया कि उनके 5-6 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण भी उनकी पुत्री लेकर चली गई है. उसने बताया कि उसकी पुत्री गांव के ही एक व्यक्ति से मोबाइल से बराबर बात किया करती थी. उसने संदेह जताया कि वही व्यक्ति गहने की लालच एवं गलत नियत से उसकी पुत्री को भगा ले गया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्नी कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.