Abhi Bharat

सीवान : दहेज लोभी ससुराल वालों ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में दहेज लोभी ससुराल वालो ने एक बुलेट मोटरसाइकिल और सोने की चैन को लेकर दो नाबालिग लड़कियों के साथ विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया. इस सबन्ध मे बलापुर गाव निवासी नितेश कुमार सिंह की पत्नी जानकी कुमारी ने बड़हरिया थाना मे आवेदन शुक्रवार को दिया है.

पीड़िता जानकी कुमारी

पीड़िता बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदाय गांव निवासी मकरध्वज सिंह की 26 वर्षीय पुत्री जानकी कुमारी बताई जाती है. पीड़िता जानकी कुमारी की शादी 24 नवबर 2016 में बड़हरिया थाना क्षेत्र के बलापुर गांव निवासी स्वर्गीय दारोगा सिंह के 29 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार सिंह से हुई थी. पीड़िता ने अपने आवेदन मे कहा है कि दहेज मे बुलेट मोटरसाइकिल और सोने की चैन नही मिलने के कारण उसके पति नितेश कुमार सिंह, सास रमावती देवी, विधवती देवी, ननद उषा देवी और पुष्पा कुमारी द्वारा खाना पानी बन्द करके रस्सी मे बांध कर नाना प्रकार से पिटाई करते हुए जला कर मार देने की कई बार कोशिश की गई. आवेदन मे पीड़िता ने ससुराल वालो पर आरोप लगाया है कि वह जब गर्भवती हुई तो ससुराल वालो ने मेडिकल चेकअप और अल्ट्रा साउंड कराया जिसमे उसके गर्भ में लड़की रिपोर्ट बताया गया. पीड़िता ने आवेदन मे लिखा है कि तब उपरोक्त सभी मुझे गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगे और इंकार करने पर सभी गर्म चाय, गर्म पानी, गर्म कल्छुल और छोलनी से दागने लगे. कई बार आत्महत्या कर लेने के लिए सभी ने पीड़िता को उकसाया.

पीड़िता के अनुसार, कई बार पंचायत हुई. पीड़िता का आरोप है जब दो लड़की मेरे से पैदा हुई तब सभी का और आत्याचार बढ़ गया. पीड़िता ने अपने आवेदन के साथ सभी के द्वारा पीड़िता को मारने और पीटने के साथ हत्या की कोशिश करने की तस्वीर पुलिस को दिया है. पीड़िता ने अपने आवेदन मे लिखा है की 29 मई 24 को सारा सोने चांदी की जेवर और कपड़ा ससुराल वालों ने छीन कर मुझे और मेरे दोनों नाबालिग लड़कियों को घर से निकाल दिया है. तबसे अपने माता पिता के पास रह रही हूं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.