गोपालगंज : कार्य में लापरवाही और निर्देशों का पालन नहीं करने पर सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष के वेतन पर लगी रोक
गोपालगंज || जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद गोपालगंज के पुलिस कप्तान एक्शन मोड में आ गए हैं. गुरुवार को पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने जिले भर के थानों की लंबित केस की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही और निर्देशों का अनुपालन नहीं किए जाने पर सभी थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगा दी.
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सभी थाना को ई-कोर्ट से मिलान कर जिले में लंबित केस की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन समय सीमा के अंदर लंबित केस की सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. ऐसे में कार्य में लापरवाही बरती गई और निर्देशों के अनुपालन भी नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि ई-कोर्ट से मिलान कर लंबित केस की सूची उपलब्ध नहीं कराए जाने तक सभी का वेतन बंद रखा जाएगा.
लंबित केसों के लिए बनाए गए थे अपर थानाध्यक्ष
जिले के विभिन्न थानों में लंबित केसों के फाइलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी थानों में अपर थानाध्यक्ष बनाया गया था. अपर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी थानों में लंबित केस का निष्पादन, कोर्ट में समय पर चार्जशीट जमा कराना, पासपोर्ट, पीसीसी और चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन करना आदि कार्य की जिम्मेदारी दी गयी है. बावजूद इसके कार्य में सुस्ती और लापरवाही बरती गयी, जिसको लेकर पुलिस कप्तान की ओर से कार्रवाई की गई है, जिससे सभी थानाध्यक्षों एवं अपरा थानाध्यक्षों में हड़कंप मच गया है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.