Abhi Bharat

गोपालगंज : टॉप 42 अपराधियों की लिस्ट में शामिल 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गोपालगंज || जिले के टॉप 42 में शामिल, 15 हजार रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने यूपी के देवरिया जिले से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार वांछित बदमाश उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गोबरही गांव निवासी मथुरा चौधरी का बेटा शिवा चौधरी बताया गया है.

बताया जाता है कि मीरगंज थाना में 22 अक्तूबर 2007 डकैती मामले में कांड दर्ज किया गया था. दर्ज कांड के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापामारी कर रही थी. हर बार आरोपी अपना ठिकाना बदल रहा था, जिससे वह पुलिस गिरफ्त में नही आ रहा था. लेकिन, पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था और जिले के टॉप 42 अपराधियो में शामिल किया गया था.

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डकैती कांड में वांछित कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के बाद आधार पर डीआईयू टीम और मीरगंज थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में देवरिया से गिरफ्तार किया गया. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.