सीवान : सदर प्रखंड के टंड़वा गांव में तेजस्वी यादव ने की सभा, मोदी सरकार को बताया जुमलेबाज़ी की सरकार
सीवान || लोक सभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के टंड़वा गांव के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा केंद्र कि मोदी सरकार 10 वर्ष में बेरोजगार युवकों को रोजगार नही दे सकी. मोदी सरकार जुमलेबाजी की सरकार है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का विकास नहीं हुआ है. केवल नफ़रत और हिन्दू-मुस्लिम, मन्दिर-मस्जिद यही सब काम मोदी सरकार का विकास है. तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि इस बार केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनायें और देश मे अमन व शांति लाएं और उन्नति के रास्ते पर देश को ले जायें. उन्होंने सीवान लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को भारी मतों से जिता कर दिल्ली संसद मे भेजने की अपील जन समूह से किया.
सभा को संबोधित करने वालों में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री राजद नेता आलोक कुमार मेहता, राजद विधायक बच्चा पांडेय, माले विधायक अमरजीत कुशवाहा, प्रोफेसर महमूद हसन अंसारी, राजद जिला अध्यक्ष ई विपिन कुशवाहा, शारिक बारी, महताब आलम, कनैया यादव, रेनू यादव, नसीमा ज़माल, डॉ साईका नाज़, डा सुनीता यादव, कमलेश कुशवाहा, मुखिया चन्द्रमा राम इत्यादि का नाम शामिल हैं. सभी नेताओं ने सीवान लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को रेकार्ड मतों से विजई बनाने की अपील जन समूह से की. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.