मोतिहारी : लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा को प्रशासन ने किया सील
मोतिहारी पूर्वी चंपारण || पूर्वी चंपारण जिले में आगामी 25 मई को होने वाले छठे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर जिले के सीमाई शहर रक्सौल से लगी भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया. छठे चरण में बाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण,पश्चिम चंपारण व शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है.
इन सभी लोकसभा क्षेत्रों की सीमा पड़ोसी देश नेपाल की सीमा से जुड़ी हुई है. ऐसे में मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा को 22 मई से 25 मई शाम 6 बजे तक 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
25 मई को मतदान समाप्ति के बाद खुलेगा बॉर्डर
प्रशासनिक स्तर पर बताया गया है कि 25 मई को मतदान के बाद शाम 6 बजे से बॉर्डर को खोल दिया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.बॉर्डर सील होने के बाद सभी प्रकार के वाहनों का आना व जाना बंद हो गया है. जिस कारण सीमा पर लोगों की पैदल आवाजाही बढ़ गई है.भारत-नेपाल मुख्य बॉर्डर के मैत्री पुल, पंटोका, सीवान टोला, सहदेवा, महादेवा एवं मुशहरवा में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर एसएसबी के द्वारा बॉर्डर पर गहनता से जांच की जा रही है.
स्वास्थ्य व इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी
बॉर्डर के सील होने से आम लोगों को परेशान देखा गया. जो लोग नेपाल से भारत व भारत से नेपाल आये थे उन्हें पैदल ही अपने देश लौटना पड़ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य सेवा व अन्य इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया है. वहीं कस्टम डियूटी पर तैनात विभागीय इंस्पेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 72 घंटे पूर्व बॉर्डर को सील कर दिया गया है. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी. उन्होंने बताया कि पैदल आने-जाने वाले लोगों को पहचान पत्र दिखा कर ही प्रवेश करने दिया जाएगा. बॉर्डर सील किए जाने के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने नेपाल सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.