बेतिया कोर्ट परिसर में अपराधियों ने सरेआम की कुख्यात बबलू दूबे की गोली मारकर हत्या,कोर्ट में अफरा-तफ़री का माहौल
बिहार में एकबार फिर अपराधियों ने सुशासन के विधि-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम खून की होली खेली है.मामला बेतियां जिला का है जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने सुरक्षा और विधि व्यवस्था के दावों को बेपर्दा करते हुए सरेआम कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर कुख्यात बबलू दुबे की हत्या कर डाली और फिर आराम से चलते बने.बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब बबलू दुबे को पुलिस सुरक्षा में पेशी के लिए कोर्ट में लाया जा रहा था.
बताया जाता है कि तीन की संख्या में आए अज्ञात हमलावरों ने बबलू को निशाना बनाकर ताबडतोड़ फायरिंग की. गोली चलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वकील और कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों में गोलियों की आवाज सुनते ही भगदड़ का माहौल कायम हो गया. जो जहां था अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ.पुलिस भी बदमाशों की सनसनाती गोलियों के सामने असहाय नजर आई. कई गोलियां लगने के बाद बबलू लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा और वहीं दम तोड़ दिया.जानकारी के मुताबिक, बबलू को मझौलिया के अहवर शेख के मुखिया जवाहर साह की हत्या के मामले में पुलिस रिमांड पर लाया गया था. बबलू की वर्चस्व की राजनीति के चलते पहले भी कई दुश्मनियां थीं. किस दुश्मनी के तहत उसे गोली मारी गई है, इसका पता अभी नहीं चल सका है.फिलवक्त, कोर्ट परिसर में अभी भी अफरा-तफरी मची हुई है. वही पुलिस ने कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है.घटना की सूचना पर एसडीपीओ सदर संजय कुमार झा व नगर थानाध्यक्ष कोर्ट जांच-पड़ताल में जुटे हैं और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Comments are closed.