सीवान : पीएम के प्रस्तावित सभास्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
सीवान || लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया शुरू हैं और इसी कड़ी मे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र मे छठे चरण मे मतदान होना तय है. इसी को लेकर भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के चुनावी प्रचार मे गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र आज्ञा पंचायत के आज्ञा गांव के खेल मैदान में 21मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा सुनिश्चित हुई है.
इस होने वाले जनसभा स्थल के निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार क़ो सीवान के डीएम मुकुल कुमार व एसपी अमितेश कुमार पहुंचे. उनके साथ डीएसपी राकेश रंजन मौके पर उपस्थित रहे. पदाधिकारीद्वय द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान उन्होंने मुख्य मंच, मुख्य सभास्थल, पंडाल, हेलीपैड से सभास्थल तक का पहुंच पथ, आमलोगों के प्रवेश द्वार, वीआईपी लोगो के प्रवेश द्वार, ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, वीआईपी तथा आमलोगों के लिए अलग-अलग वाहन पड़ाव की व्यवस्था, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, पेयजल, उपयुक्त स्थान पर पर्याप्त संख्या में अस्थायी शौचालय निर्माण (सामान्य/वीआईपी के लिए अलग अलग) आदि का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिया.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कोषांग, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी गोरियाकोठी, सम्बंधित थानों के थाना प्रभारी सहित स्थानीय विधायक देवेश कांत सिंह के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.