सीवान : लोस चुनाव को लेकर डीएम ने की सभी कोषांगो के कार्य प्रगति की समीक्षा
सीवान || जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारीयों के साथ संबंधित कोषांगो के द्वारा किये गये कार्य की प्रगति/ पूर्णता को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.
समीक्षा के दौरान बारी-बारी से सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने कोषांग की अद्यतन प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. जिसके पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने बैठक में अर्धसैनिक बल कोषांग, परिवहन कोषांग, सामाग्री कोषांग, एएमएफ कोषांग , ईवीएम कोषांग, व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग तथा स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारीयों को कोषांग के कार्यों की ससमय समुचित तैयारी कर लेने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर शेष कार्यों को भी ससमय पूर्ण करने का भी निदेश दिया.
समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे, जिनसे बीच-बीच में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निदेश भी दिये गये.
मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण कोषांग, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कोषांग, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.