Abhi Bharat

बेगूसराय : नई बालू नीति के विरोध में जाप ने आक्रोश मार्च निकाल सीएम का फूंका पुतला

पिंकल कुमार

बेगूसराय में गुरूवार को बिहार सरकार की तानाशाही बालू नीति से आक्रोशित होकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्रैफिक चौक पर पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जप युवा जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि सरकार की तानाशाही बालू नीति के कारण बिहार के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बालू के रोजगार से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. माननीय उच्च न्यायालय के बालू के संबंध में दिए गए आदेश की भी अवहेलना की जा रही है. बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने के बदले बालू के छोटे-छोटे रिटेलरों और आम आदमी को बेवजह परेशान किया जा रहा है. चार हजार रुपया प्रति ट्रैक्टर मिलने वाला बालू आज 10 हजार रूपया प्रति ट्रैक्टर भी मुश्किल से मिल रहा है. इसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग करता है. साथ ही साथ बालू को आम जनता के लिए उचित कीमत पर उपलब्ध करने की मांग करता है. मांग की पूर्ति नहीं होने हमारा संगठन चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा. जन समस्याओं पर हमारा संगठन गंभीर दृष्टिकोण रखता है.

आक्रोश मार्च का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया जबकि सभा की अध्यक्षता युवा शक्ति छात्र जिला अध्यक्ष कमल कुमार ने की. वहीं सभा का संचालन नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू ने किया. मौके पर जन अधिकार पार्टी जिला सचिव संदीप कुमार, दिनेश कुमार, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार, सुभाष प्रियदर्शी, राजा कुशवाहा, मोहम्मद रियाज, आशुतोष यादव, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, अमित प्रभाकरण, धर्मराज कुमार, मोहम्मद अफजल, गौतम रजक व बिट्टू सहित दर्जनों जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
You might also like

Comments are closed.