कैमूर : नाबालिग का अपहरण कर रेप के आरोपी सासाराम लोस के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार के बेटे के केस में आया नया मोड़, पीड़िता और उसकी मां ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
कैमूर/भभुआ || नाबालिग का अपहरण कर रेप के आरोपी सासाराम लोस के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार के बेटे उज्ज्वल कुमार के केस में नया मोड़ आ गया है. गुरुवार को पीड़िता और उसकी मां ने प्रेस कांफ्रेंस कर उज्ज्वल पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. वहीं केस करने वाले लड़की के पिता ने भी कोर्ट में सुलह का आवेदन दिया है.
बता दें कि सासाराम लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. यहां कांग्रेस ने मनोज कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. नामांकन भी शुरू हो गया है. उसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे उज्ज्वल कुमार पर नामजद प्राथमिकी कुदरा थाने में 8 अप्रैल को दर्ज हुई थी कि उज्ज्वल कुमार ने एक नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया है. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी मनोज कुमार के निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी, उसी का फायदा उठाकर उज्ज्वल मेरी बेटी का यौन शोषण करता था और उसे घुमाने के नाम पर कई बार उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाया. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी उज्ज्वल न्याययिक हिरासत में है. वहीं इस मामले को लेकर पहली बार पीड़िता और उसकी मां मीडिया के सामने आकर इन सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि लड़की कोर्ट के बयान में भी बताई कि मेरे साथ कोई बलात्कार और अपहरण नहीं हुआ है. कोर्ट में पीड़िता के पिता ने भी केस सुलह करने का आवेदन दिया है.
वहीं सासाराम लोकसभा संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम के छोटे भाई मृत्युंजय भारती ने बताया कि मेरे बड़े भाई मनोज कुमार और भतीजा उज्ज्वल कुमार पर झूठा आरोप लगा कर राजनीतिक षड्यंत्र रची गई है. वाह भी तब, जब मेरे भाई को सासाराम संसदीय सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. पीड़िता के पिता ने किसी के बहकावे में आकर कुदरा थाने में मेरे भतीजे पर प्राथमिकी दर्ज कराया कि मेरी बेटी नाबालिग है, उसका अपहरण कर बलात्कार की घटना किया गया, जो गलत है. उन्होंने कहा कि पुलिस के अनुसंधान में भी कुछ साबित नहीं हुआ और कोर्ट को लड़की ने बयान दिया कि मेरे साथ कोई अपहरण और जोर जबरजस्ती नहीं हुई है, हम और उज्ज्वल एक अच्छे मित्र है. लड़की के पिता ने भी कोर्ट में सुलह करने का आवेदन दिया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.