सीवान : रेफर केंद्र बनकर रह गया है बड़हरिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
सीवान || बड़हरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन आलीशान है. बाहर से देखने पर मालूम होता है कि सीएचसी केंद्र पर बेहतर इलाज उपलब्ध होता होगा. लेकिन, जब अंदर पहुंचो तो अव्यवस्थाओं का पिटारा ही देखने को मिलता है. लोगों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इसके बावजूद सीएचसी की स्थिति चिंता जनक है.
मरीज के यहां पहुंचने पर अधिकांश मरीजों को प्राथमिक इलाज करके जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है. एसे मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाम मात्र के रह गया है. ग्रामीणों को बेहतर व जल्दी इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है, जहां हर साल नई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपया हर माह खर्च किए जाते हैं. उसके बाबजूद भी केवल ग्रामीण मरीजों को सर्दी, बुखार, पेट दर्द, सिर दर्द, जैसी आम बीमारी के इलाज के लिए भी जिला अस्पताल जाना पड़ता है और इस छोटी-छोटी बीमारी की दवा भी ग्रामीणों को बाहर से खरीदना पड़ता है.
हद तो उसे समय हो जाती है, जब कोई गरीब मरीज किसी घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचता है, वैसे ही मरीजों को तुरंत सादर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. जिससे प्रखंड के गरीब और परेशान मरीजों को समय के साथ साथ आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का मत है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेहतर इलाज नहीं मिलता है. इससे गरीब तबका सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है. बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद अव्यवस्थाओं को सीएचसी के जिम्मेदारों द्वारा दूर करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.