कैमूर : ताड़ी नहीं लाने पर युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में बनारस रेफर
कैमूर/भभुआ || जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के बबुरहनी गांव का है, जहां ताड़ी नहीं लाने पर खेत मे सब्जी की रखवाली कर रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दिया. गंभीर हालत में युवक को बनारस रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घायल युवक बबुरहनी गांव निवासी स्वर्गीय दीनानाथ पटेल का 25 वर्षीय पुत्र प्रभात पटेल बताया जाता है. वहीं सदर अस्पताल में पहुंचे घायल के भाई लव पटेल ने बताया कि मेरा भाई प्रभात पटेल खेत पर चेंबर पर बैठ कर अपने सब्जी की रखवाली कर रहा था, जहां खेत के बगल में ही ताड़ीखाना है, जहां से गांव के अमरेश पटेल उर्फ केतु पटेल एवं विनीत पटेल आये और मेरे भाई से ताड़ी लाने के लिए कहने लगे. मेरे भाई ने ताड़ी लाने से मना किया तो अमरेश पटेल और विनीत पटेल दोनो मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगे, इतने मे अमरेश पटेल विनीत पटेल घर से कट्टा लेकर आया और मेरे भाई पर चला दिया. जिससे मेरे भाई के हांथ मे गोली लग गई और वह घायल हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों को आता देख दोनों बदमाश फरार हो गए.
वहीं पुलिस को सूचना देते हुए घायल को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस मामले पर घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे चैनपुर थाना के एसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि ताड़ी लाने के विवाद में एक युवक को हाथ में गोली मार दिया गया है, जिसको बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटना स्थल से एक कट्टा को बरामद कर लिया है. हालंकि दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.