मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने शुरू किया मिशन लाइफ अभियान, एक माह तक चलेगा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित पूर्वी चंपारण जिले के शहर रक्सौल स्थित नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर मिशन लाइफ अभियान की रविवार को शुरुआत की.
इसके तहत एसएसबी द्वारा रक्सौल शहर एवं अपने कार्यक्षेत्र में एक माह तक विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया जाएगा. इस दौरान एसएसबी सभी संवेदनशील पारिस्थितिक तंत्रों में एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों का उपयोग करने, जिम्मेदार पर्यटन, अपशिष्ट का निपटारा, जल और जैव विविधता संरक्षण और एक स्थायी जीवनशैली अपनाने का आग्रह आम लोगों से करेगी. इस अभियान के माध्यम से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक की जरुरतों को कम करने पर जोर दिया जाएगा. इस अभियान के दौरान एसएसबी लोगों के बीच पर्यावरण को बचाने का संदेश देने का काम कर रही है.
इस अवसर पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट गुलाब चौधरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों को देखते हुए इस अभियान की हमने शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि हमारा यह अभियान पर्यावरण एवं मानव जीवन की सुरक्षा पर आधारित है. एसएसबी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.