Abhi Bharat

मोतिहारी : जाली नोट की बड़ी खेप के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पूर्वी चंपारण पुलिस बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के कोटवा थाने की पुलिस ने जाली नोट के बड़े खेप के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से पुलिस ने 12 लाख रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी नोट एक ही सिरियल नंबर के हैं. जाली नोट के धंधेबाजों की गिरफ्तारी वाहन जांच के दौरान एनएच 27 पर कोटवा थाने के राजापुर मठिया चौक के समीप हुई है.

गोपालगंज की ओर से बाइक पर आ रहे थे दोनों धंधेबाज

इस संदर्भ में पुछे जाने पर जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जाली नोट की एक बड़ी खेप के जिले आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया के समीप नाकेबंदी कर वाहन जांच किया जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक पर गोपालगंज की तरफ से आ रहे दो युवकों को रोक कर जांच की गई तो उनके पास से बड़ी मात्रा में पांच सौ के नोट बरामद किये गये. एसपी के मुताबिक जांच की गई तो बरामद सभी नोट जाली निकले. इनके सोर्सेज को खंगाला जा रहा है, इसके अलावा इनके स्थानीय लिंकेज की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन नोटों की डिलेवरी कहां और किसे देनी थी, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

यूपी के रहने वाले हैं दोनों गिरफ्तार धंधेबाज

एसपी के अनुसार, दो राज्यों का मामला होने के कारण समन्वय स्थापित कर जांच किया जाएगा और इस रैकेट में शामिल अन्य धंधेबाजों को भी हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. एक तस्कर कुशीनगर जिला के कसया थाना क्षेत्र का रहने वाला मुकेश राजभर है. वहीं दूसरा तस्कर यूपी के संत कबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र का रहने वाला जमील अख्तर बताया जाता है. दोनों के पास से बरामद सभी जाली नोट पांच-पांच सौ के नोट हैं. लोकसभा चुनाव के तैयारियों के बीच जाली नोट की बरामदगी पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.