बेगूसराय : खेत में गोबर के ढ़ेर से मिली किशोर की लाश, हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
बेगूसराय || जिले से बड़ी खबर है, जहां एक खेत में गोबर से छुपा हुआ छात्र का शव बरामद पुलिस ने किया है. घटना मंझौल थाना क्षेत्र के पवरा गांव बूढ़ी गंडक बांध के समीप की है. मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र निवासी हरेराम सिंह के (13) वर्षीय पुत्र दीपांशु उर्फ भुल्ला के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिपांशु उर्फ भुल्ला कल शाम आठ बजे अपने घर से थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकला था, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा. उसके बाद परिजन सब जगह तलाश कर रहे थे, आज सुबह नावकोठी थाना को सूचना दी गई. उसके बाद थाना की पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी कि शाम जब पवड़ा गांव के किसान बूढ़ी गंडक नदी बांध से करीब 200 मीटर दूर एक खेत के बगल से जा रहे थे, तो खेत में रखे गोबर के ढ़ेर से किसी का पैर निकला देखा. इसके बाद हल्ला मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं सूचना मिलते ही मंझौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रथम दृष्टया पहचान नहीं हो सकी बाद नावकोठी थाना को सूचना दिया गया. वहां से पुलिस और परिजन पहुंचे इसके बाद में मृतक की पहचान हो सकी.
वहीं एसपी मनीष ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बखरी डीएसपी के नेतृत्व में तकनीकी अनुसंधान करते हुए 3 मई शुक्रवार को मंझौल थाना क्षेत्र के पबड़ा बहियार से गोबर के ढेर में छिपाया, एक शव मिला, जिसकी पहचान कराने पर दीपांशु के रूप में की गयी. शव को विधिवत पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल, बेगूसराय भेजा गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में आज घटना में शामिल तीनों व्यक्तियों को पहसारा बभनगामा से गिरफ्तार किया गया और पुछताछ में तीनों व्यक्तियों द्वारा दीपांशु कुमार की हत्या के मामलें में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया गया कि दो वर्ष पूर्व दीपांशु कुमार (मृतक) के द्वारा इनलोगों से हथियार लेने को लेकर मारपीट किया गया था, जिसका बदला लेने के लिए उससे दोस्ती कर शुक्रवार को शाम में हथियार दिलाने की बात बताकर
मंझौल पबड़ा बहियार ले गया और दीपांशु कुमार को सभी मिलकर गर्दन मे गमछा लगाकर मारपीट करते हुए पीट-पीट कर हत्या कर दिया और शव को गोबर के ढेर में छिपाते हुए मृतक के मोबाइल को पहसारा के निकट बॉस बिक्री स्थल के पास ही फेंक दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा मृतक का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल पहसारा चौक के निकट बॉस बिक्री स्थल के पास से बरामद किया गया तथा घटना मे शामिल गौरव कुमार उर्फ चुन्नी लाल उम्र 18 वर्ष एवं प्रिंस कुमार उर्फ भूल्ला दोनों बभनगामा थाना, नावकोठी को गिरफ्तार किया गया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.