Abhi Bharat

सीवान : डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर के 61 वें महापरिनिर्वाण दिवस कल्याणकारी एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में डॉक्टर अंबेडकर स्मृति पार्क में डॉ एमआर रंजन की अध्यक्षता में मनाया गया. सभा का संचालन बौद्ध आचार्य ज्ञान रखना गणेश राम प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा ने किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष बिहार विधान सभा उदय नारायण चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहब को विश्व का अद्भुत धरोहर बताया. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि अगर बाबा साहब नहीं होते तो ऊंचाई पर कभी नहीं जा सकते हैं. बाबा साहब से हमें प्रेरणा मिलती है की कठिन परिस्थितियों का सामना से कैसे ऊंचाई को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बाबा साहब को दुनिया का एक अनोखा सूर्य कहा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए सभा के विशिष्ट अतिथि प्रदेश अपर सचिव रेल मंत्रालय भारत सरकार रामाधार साहब ने कहा कि बाबा साहब इस देश के सभी वर्गों के गरीबों के भगवान थे. क्योंकि देश के चर्चित देवताओं ने तो नहीं किया जो साहब ने कर दिखाया. बाबा साहब को अपना आदर्श मान कर और बाबासाहेब के विचारों पर चलकर ही देश में सामाजिक समरसत्ता आ सकती है और वास्तव में भाईचारा स्थापित हो सकती है. सभा को सभा अध्यक्ष डॉ कुमार रंजन ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के बदौलत आज हम डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर, एसपी व सीएम बनते हैं. अगर बाबा साहब नहीं होते तो क्या होता. वहीं ललन चौधरी ने कहा कि हमें बाबा साहब के विचारों पर चलना चाहिए और बाबा साहब को आदर्श मानना चाहिए.

सभास्थल पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टर इंद्रमोहन कुमार, डॉ अशोक कुमार चौधरी, शरद चौधरी, डॉ धनंजय कुमार, डॉ विमला रंजन, डॉ सुशीला कुमारी ,डॉ सुधीर रंजन, राजीव रंजन कुमार, मुकेश कुमार ,प्रियंका कुमारी, के अलावे दर्जनों डॉक्टरों ने निःशुल्क सेवा प्रदान किया. सभा में द्वारिका प्रसाद बौद्ध श्रीराम दास, अमरेंद्र कुमार, अमन कुमार, एमके रंजन राम, किशन अकेला, मोतीलाल बौद्ध, मंगल कुमार साह, ललन, बैठा गंगासागर पासवान, गौतम कुमार, सतीश कुमार ,विकास कुमार मांझी नगर पंचायत मैरवा के उपाध्यक्ष मदन बैठा विनोद कुमार कमलेश बैठा रामसूरत प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.