मोतिहारी : अपराध की योजना बनाते दो युवक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूर्वी चंपारण पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को हरसिद्धि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार कर आपराधिक घटना को विफल कर दिया.
हथियारबंद दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर मीडिया को इसकी जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा नहर पुल के समीप दो युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसी सूचना के आलोक में उक्त स्थल पर छापेमारी कर दोनों युवकों को दो लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए दोनों युवक हरसिद्धि थाना क्षेत्र अन्तर्गत ओलहां गांव के उमाकांत दुबे के पुत्र मंजीत कुमार एवं हरिश्चंद्र मिश्र के पुत्र सागर मिश्र बताये जाते हैं. आवश्यक पुछताछ के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया गया. छापेमारी दल में हरसिद्धि के थानाध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा रवि रंजन कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. जिले में पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.