सीवान : बड़हरिया में पंचायत समिति सदस्य ने बीईओ के खिलाफ बीडीओ को दिया आवेदन, जांच के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
सीवान || बड़हरिया प्रखंड के हरदोबारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जुनैद आलम ने बड़हरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय पर मनमानी और जांच के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाया है. जुनैद आलम ने बीईओ के खिलाफ बड़हरिया बीडीओ प्रणव कुमार गिरी को लिखित आवेदन दिया है. वहीं आवेदन की प्रतिलिपि डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी प्रेषित किया है.
बीडीओ प्रणव कुमार गिरी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बीईओ राजीव कुमार पांडेय हिटलर शाही एवं दबंगता दिखाते हैं तथा अपने निजी दलालों के माध्यम से मध्यान भोजन तथा अन्य जांच के नाम पर प्रखंड के समस्त विद्यालयों से 1500 से 2000 रुपए तक की अवैध तरीके से वसूली कराते हैं. वहीं शिक्षकों को विद्यालय में लेट होने पर पैसा नहीं देने की स्थिति में उनके दलालों द्वारा शिक्षकों को प्रताड़ित किया जाता है. प्रखंड के आधा दर्जन अनट्रेंड शिक्षकों से मोटी रकम लेकर उनको ट्रेंड का स्केल देने एवं विद्यालय में वरीय शिक्षकों के रहते हुए कनीय शिक्षक को विद्यालय का प्रभार दे दिया जाता है. पंचायत सचिव जुनैद आलम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साथ जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आवेदन दिया है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं इस मामले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सारा आरोप बेबुनियाद है. मेरे द्वारा जांच के दौरान वैसे शिक्षकों के विरुद्ध करवाई की जा रही है, जो सुबह समय पर विद्यालय में अनुपस्थित रहते हैं तथा बीच में अनुपस्थित पाए जाते हैं. जिससे वैसे शिक्षक अपने बचाव में मेरे ऊपर दबाव बनाने के लिए जनप्रतिनिधि का सहारा लेकर आरोप लगवा रहें हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.