मोतिहारी : कार पर भारी मात्रा में लदा गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी || आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस एक्शन में आ गई है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में सुगौली पुलिस ने बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर सघन वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से उस कार को भी बरामद किया है जिस पर लाद कर गांजा ले जाया जा रहा था.
सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एसपी के निर्देश पर बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर सीमा चौक के पास सघन वाहन जांच किया जा रहा था. वाहन जांच के दौरान कार से मादक पदार्थ ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के बल्थर थाना क्षेत्र के छबीला कुमार के रूप में की गई है. वहीं गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 43 किलो 515 ग्राम गांजा जब्त किया है.
छापेमारी में दल में सहायक पुलिस अधीक्षक के अलावा सुगौली थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार, पुअनि जवाहर प्रसाद, राजकिशोर सिंह, पीटीसी इंद्रजीत कुमार सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.