सीवान : बड़हरिया के कोइरीगांवा में शिक्षक के घर चोरी, चोरों ने जेवरात, साड़ी, टीवी और नकदी समेत लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
सीवान || बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा गांव में शनिवार की रात चोरों ने शिक्षक धीरजेश चौधरी के घर को निशाना बनाया, जहां चोरो ने घर के मुख्य द्वार पर लोहे के गेट मे लगे ताला को काट कर बरामदा में प्रवेश कर घर के प्रवेश द्वार पर लगे लोहे के गेट को भी कटर मशीन से काट कर घर मे दाखिल हो गए और घर के पांच कमरों का ताला काट कर बारी बारी से प्रत्येक कमरा में रखे गोदरेज अलमीरा एवं ट्रंक का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए के जेवरात, कीमती साड़ी, दो एलईडी टीवी और नगदी चुरा कर आसानी से फरार हो गए.
बताते चले कि कोइरी गांवा निवासी शिक्षक धीरजेश चौधरी दरौंदा प्रखंड के किसी विद्यालय में 10+2 में शिक्षक हैं. धीरजेश चौधरी सीवान में परिवार के साथ रहते हैं और पांचो भाई भी अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग जगहो पर रहते हैं. शिक्षक धीरजेश चौधरी का ही गांव के घर पर ज्यादा आना-जाना रहता है. शुक्रवार को ही विद्यालय के लिए सीवान गए थे. इसी बीच में शनिवार की रात चोर मेन गेट का ताला काट कर घर के अंदर घुस गए और सभी कमरों का ताला काट कर सभी भाइयों के घरों मे गोदरेज के अलमारी में रखे गहने पायल, झुमका, हार, कंगन, मंगलसूत्र, कीमती साड़ी और दो कमरों में लगे एलईडी टीवी समेत नगद लेकर से फरार हो गए. रविवार की सुबह शिक्षक धीरजेश घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरों का ताला काटा हुआ है और आलमीरा और स्टील बक्सा खुला हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. यह देख चोरी होने की सूचना बड़हरिया थाने को दी, पीड़ित शिक्षक धीरजेश चौधरी ने चोरी गए सामान की कीमत सात लाख बताई है.
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने पीड़ित के घर पहुंच कर मुआयना किया और जांच शुरू कर दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है. वहीं चोरी की सूचना पाकर मौके पर दो भाई भी घर पर आ गए हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.