सीवान : बड़हरिया में आचार संहिता लागू होते हीं हटाए गए राजनीतिक बैनर-पोस्टर
सीवान || बड़हरिया में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देने के बाद आदर्श आचार संहिता लगते ही बड़हरिया अंचलाधिकारी सरफराज अहमद के निर्देश पर बैनर, पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया.
बता दें कि रविवार को खुद अंचलाधिकारी सरफराज अहमद बाजारों में खड़े होकर बैनर पोस्टर हटवाते देखे गए. वहीं बड़हरिया थाने के एसआई हारून रशीद खान और अंचल कर्मी घूम-घूम कर बड़हरिया बाजार में जगह-जगह लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर, होर्डिंग व बैनर आदि उखाड़ दिए. यह अभियान बड़हरिया थाना चौक, मुख्य बाजार, पुरानी बाजार, जामो रोड, तरवारा रोड, करबला बाजार, आदि स्थानों पर चला. यहां बिजली के खंभों, पेड़ों और दीवारों पर टंगे गए बैनर, पोस्टर हटाए गए.
अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि अगले 24 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक होर्डिंग हटाए जाने हैं. बताते चले कि सीवान संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे और मातो की गिनती 4 जून को की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.