मोतिहारी : केसरिया के राजपुर मेला चौक से आधा दर्जन अपराधी धराए, हथियार, मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद
मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां केसरिया पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर मेला चौक के समीप छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार बाइक एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. केसरिया पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी अपने मिशन में कामयाब नहीं हो सके और एक बड़ी घटना टल गई.
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी : एसडीपीओ
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने केसरिया थाना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक को यह गुप्त सूचना मिली थी कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर मेला चौक के समीप कुछेक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसी सूचना के आलोक में छापेमारी कर चोरी की बाइक, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं मोबाइल के साथ आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में केसरिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का विकास कुमार, कटहरिया का यश सिंह, केसरिया का कुंदन कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज का भोला कुमार, गोलू कुमार एवं सुमन कुमार शामिल है.
पकड़े गये अपराधियों में एक हत्याकांड तो दूसरा चोरी मामले में है नामजद
पकड़े गए अपराधियों में से गोलू कुमार के विरुद्ध केसरिया थाने में पूर्व से एक चोरी का केस तथा विकास कुमार के खिलाफ हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज है.एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शेष अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार सभी अपराधियों से आवश्यक पुछताछ के बाद उन्हें केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया गया है. छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार, दारोगा बादशाह चौहान, पीएसआई राजीव रंजन एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.