सीवान : पचरुखी उप प्रमुख कुर्सी बचाने में कामयाब, 25 सदस्यों में से 14 ने किया पक्ष में मतदान
सीवान में पचरूखी प्रखंड के उप प्रमुख प्रकाश चंद्र प्रसाद पर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव के विरोध मे 14 वोट मिले जिससे पद बच गया है. मंगलवार को विशेष बैठक सदन मे 25 बीडीसी सदस्य पहुंचे जो उप प्रमुख के अविश्वास के तरफ 11 ज़बकि अविश्वास के खिलाफ 14 वोट पड़े. इस तरह इनकी कुर्सी बच गई.
जिला से आये पदाधिकारी व बीडीओ वैभव शुक्ल की उपस्थिति में उप प्रमुख के विरुद्ध सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद वोटिंग हुआ. इस प्रकार वोटिंग में उप प्रमुख की कुर्सी बच गई. मालूम हो कि पचरुखी प्रखंड के 25 में से 12 पंचायत समिति सदस्यों ने 13 फ़रवरी को नूर आलम के नेतृत्व में संयुक्त रूप से बीडीओ को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने की मांग की थी. इसमें बीडीसी सदस्यों ने उप प्रमुख पर नियमित बैठक नहीं करने, सदस्यों की उपेक्षा करने, सदस्यों को किसी प्रकार के कार्यक्रमों की जानकारी नहीं देने, सदस्यों द्वारा किए जाने वाले सरकारी कार्यों के निष्पादन में अभिरुचि नहीं लेने तथा सरकारी राशि का समुचित उपयोग नहीं करने सहित अन्य आरोप लगाया गया था.
वहीं उप प्रमुख प्रकाश चन्द्र ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित था. उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार एवं दुर्भावना से ग्रसित था. बीडीओ वैभव शुक्ल ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ था, इसमें समय से सभी सदस्य सदन में उपस्थित हुए. इस प्रस्ताव को हमलोग वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चर्चा कर वोटिंग करा दिया. बिहार पंचायत राज संशोधन अधिनियम 2015 द्वारा किए गए संशोधन के तहत प्रक्रिया की गई है, जिसमे उप प्रमुख की कुर्सी बच गई. जिससे एक तरफ ख़ुशी तो दूसरे तरफ गम का माहौल बना हुआ था. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.