मोतिहारी : 21 फरवरी को मोतिहारी आयेंगे तेजस्वी, जन विश्वास यात्रा के तहत होगी जनसभा
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 21 फरवरी को मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी की इस यात्रा को लेकर जिला राजद की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर राजद के नेता-कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं.
राजद जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना
जन विश्वास यात्रा की सफलता को लेकर जिला राजद की ओर से सोमवार को प्रचार रथ रवाना किया गया. जिला राजद अध्यक्ष व कल्याणपुर के विधायक मनोज यादव और मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जन विश्वास रथ को रवाना किया. इस मौके पर विधायक मनोज यादव ने विरोधियों खासकर भाजपा पर जमकर प्रहार किया.
सरकार में रहकर राजद ने अपने घोषणा पत्र के मुताबिक किया काम : मनोज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा की जानकारी देते हुए राजद जिलाध्यक्ष सह कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव ने बताया कि आगामी 21 फरवरी को तेजस्वी यादव मोतिहारी आ रहे हैं, जहां वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. विधायक ने कहा कि अभी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. हालांकि हमारी पार्टी और गठबंधन के दल इसका बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता इस यात्रा के दौरान बतायेंगे कि जन विश्वास यात्रा की जरुरत क्यों पड़ी? बढ़िया तरीके से हमारी सरकार चल रही थी. हमारे नेता अपनी घोषणा पत्र के अनुसार रोजगार, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क समेत कई मुद्दों पर बखूबी काम कर रहे थे. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने साजिश करके सरकार से अलग होकर बिहार के चहुंमुखी विकास को रोक दिया. विधायक ने कहा कि हमारे नेता इसी विषय को विस्तार से जनता को बतायेंंगे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.