गोपालगंज : सनातन धर्म की सभी विधियां एवं संस्कार विज्ञान से जुड़ी हुई है – महर्षि विप्रेन्दु जी
गोपालगंज में कटेया प्रखंड के धर्मकता स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में चल रहे श्रीमहा विष्णु सह नव स्थापित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में सोमवार को प्रवचन करते हुए पीतांबरा पीठ के महर्षि विप्रेन्दु जी ने कहा कि सनातन धर्म की सभी विधियां एवं संस्कार विज्ञान से जुड़ी हुई है.
उन्होंने कहा कि ईश्वर के नाम पर ताली बजाने के पीछे भी हमारे धर्म में वैज्ञानिक महत्व है. चिकित्सा पद्धति में एक बहुत ही पुरानी एक्यूप्रेशर चिकित्सा विधि है. शरीर के सभी नसों का केंद्र बिंदु हथेली में निहित होता है. ताली बजाने से कई बीमारियों का नाश होता है, इसलिए कुछ नहीं तो भगवान के नाम पर ही सही ताली बजाकर हम कई तरह की बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं.
वहीं वृंदावन से आए हुए करुणामयी रामलीला मंडली के द्वारा ताड़का वध के प्रसंग का चित्रण किया गया. जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने रामलीला मंचन का भरपूर आनंद उठाया. रामलीला चित्र का उद्घाटन रामदास बगही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार मिश्रा ने किया तो प्रवचन के मंच का उद्घाटन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवरिया धनंजय मिश्र के द्वारा किया गया.
बता दें कि महायज्ञ अनंत विभूति संत शिरोमणि बाबा विशंभर दास जी महाराज के सानिध्य में 18 फरवरी तक चलेगा. यज्ञ के यज्ञाचार्य पंकज शुक्ला जी है. महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहै है. महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी के सदस्य व सभी ग्रामीण लगे हुए हैं. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.