गोपालगंज : सरस्वती पूजा में डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर लगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
गोपालगंज में कटेया थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की.
बैठक के दौरान पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों से पूजा के साथ-साथ विसर्जन एवं अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में हम सभी का सहयोग आवश्यक है, साथ ही प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन करना है. पूजा में डीजे, आर्केस्ट्रा एवं अन्य तरह के उपद्रव करने पर प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना के छोटा बाबू राजेश राय ने कहा कि छात्र शालीनता का परिचय देते हुए मां सरस्वती का पूजा संपन्न करेंगे, अन्यथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई होगी.
बैठक के दौरान जदयू के जिला उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, कटेया व्यावसायिक संघ के पूर्व अध्यक्ष अवध किशोर प्रसाद, पालोजी सहित कटेया बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.