कैमूर : भभुआ बाल दत्तक गृह में नन्ही बच्ची सुरभि की हुई मौत, दो माह पहले झाड़ियों से हुई थी बरामद
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां दो माह पहले बाल दत्तक गृह में आई नन्हीं बच्ची सुरभि की मौत हो गई. सुरभि जन्म के साथ ही मौत से लड़ती रही.
बता दें कि पहले मां ने जन्म देकर उसे झाड़ी में फेंक दिया, उसके बाद राहगीरों ने जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचना दिया गया तब उसे भभुआ सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. उस समय सुरभि ढाई माह की थी जिसका वजन एक किलो आठ सौ ग्राम था. कमजोर होने के कारण उसकी तबियत खराब रहती थी. उसके बाद उसे भभुआ बाल दत्तक गृह में भेज गया, जहां बृहस्पतिवार के देर रात को उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिला प्रशासन के नेतृत्व में उसका पोस्टमार्टम कराया गया और अधिकारी जांच में जुटे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अधिकारी खुलासा करेंगे कि बच्ची का मौत का कारण क्या था.
वहीं भभुआ बाल दत्तक गृह के कॉर्डिनेटर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बच्ची सुरभी दिसम्बर माह में आई थी. उसे बेलाव थाना क्षेत्र से झाड़ी से बरामद किया गया था. वह ढाई माह के करीब थी. उस समय उसका वजन एक किलो आठ सौ ग्राम था. बच्ची को काफी कमजोरी के कारण अधिकतर समय इलाज में बिता. बीच मे उसका स्वास्थ्य ठीक था, पर कल देर रात को अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसे भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं अधिकारियों की जांच टीम बाल दत्तक गृह पहुंच कर जांच किया और सीसीटीवी हुए साथ ले गए. आगे की कार्रवाई जारी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.