चाईबासा : जिला परिषद सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित
चाईबासा में बुधवार को जिला परिषद सामान्य बोर्ड की बैठक जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सूरेन की अनुपस्थिति में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव के अध्यक्षता एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में हुई. जिसमें सभी जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, बोर्ड के सदस्य और जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तकनीकी विभागो के अभियंता आदि उपस्थित थे.
बैठक में बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य,सहित विकास योजना पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित जिला परिषद सदस्यों एवं उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के समस्याओं को रखा. बैठक में डीएमएफटी, पेयजल, विकास योजनाओं एवं विभिन्न बुनियादी एवं आधारभूत संरचनाओं पर चर्चा हुई. बैठक में पिछली बैठक की संपुष्टि की गई. वहीं पूर्व निर्धारित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए डीजल खर्च, जनरेटर, जेरोक्स, स्टेशनरी में खर्च और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नाश्ता आदि में लगभग 17000 और विगत दिसंबर माह में जिला परिषद बोर्ड की बैठक में खाना पर 55000 खर्च की अनुमति प्रदान की गई.
बैठक में हाटगम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत नव निर्मित डाक बंगला का आवंटन, 15 वें वित्त आयोग मद में प्राप्त आवंटन एवं व्यय, कार्यालय उपयोग हेतु इन्वर्टर / बैटरी लेने, दो नये कम्प्यूटर सेट, पिन्टर एवं एक जेरोक्स मशीन क्रय पर चर्चा की गई. वहीं उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आवास का मरम्मति एवं सौर्दयकरण तथा रसोई एवं डाईनिंग रूम का मरम्मतिकरण, प्राक्कलित राशि-18,44,200 की राशि, उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के गोपनीय कार्यालय का मरम्मति एवं सौर्दयकरण, प्राक्कलित राशि-5,58,250,जिला परिषद अध्यक्ष आवास मरम्मतिकरण एवं सौर्दयकरण, प्राक्कलित राशि-1054050 की मांग पर चर्चा की गई. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.