कैमूर : किराए के मकान से पुलिस ने किया एक लाख का गांजा जप्त, तस्कर फरार
कैमूर के भभुआ वार्ड नं 2 में किराये के मकान में रहकर गांजा की तस्करी किए जाने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाख का गांजा जप्त किया है. हालांकि पुलिस की आने की सूचना मिलते ही तस्कर मकान छोड़कर फरार हो गए.
सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भभुआ वार्ड नं 2 हवाई अड्डा के पास रामप्रवेश के घर में किराया देकर रह रहे दो लोगों द्वारा गांजा की तस्करी किया जा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान से 5 किलो छः सौ ग्राम गांजा को बरामद कर जप्त किया है, जिसकी मार्केट में एक लाख से अधिक कीमत बताई जा रही है.
वहीं पुलिस की सूचना मिलते ही गांजा तस्कर मकान छोड़कर फरार हो गए हैं. गांजा तस्करों की पहचान चांद थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी राम परीखा सिंह के पुत्र सोनू कुमार एवं मोनू कुमार के रुप में की गई है. मामले मे दोनो के खिलाफ नमाजद एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस दोनों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.