रोहतास : सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचा,10 मार्च को थी शादी
रोहतास जिला के बिक्रमगंज के लक्ष्मणपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान रौशन कुमार के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने के बाद गुरुवार को उसका शव पहुंचा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले में 30 जनवरी को सीआरपीएफ के जवान रौशन कुमार ने आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपने साथी जवान के सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी लिया था. जवान रौशन कुमार सीआरपीएफ 150 बटालियन में पदस्थापित था. लेकिन आत्महत्या के कारण का पता अभी नहीं चल सका है.
बताया जाता है कि लक्ष्मणपुर गांव हरिचंद्र साह का बेटा रौशन कुमार सत्र 2021 से सीआरपीएफ में तैनात था, जिसके परिवार में एक बहन और तीन भाई में वह सबसे बड़ा बेटा था. वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. वहीं बड़े बेटे की अचानक मौत से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. दूसरी तरफ मृतक जवान के चेचेरे भाई ने बताया कि मंगलवार को भईया का मम्मी एवं छोटे भाई से बात हुई थी. लेकिन, देर शाम घटना के संबंध में फोन आया.
मृतक जवान की 10 मार्च को थी शादी
परिजनों ने बताया कि रौशन कुमार की शादी ठीक हो गई थी, अगले माह 6 मार्च को तिलक था और फिर 10 मार्च को शादी होनी थी. सीआरपीएफ जवान द्वारा गांव में नया घर बनाया गया था, जिसका गृहप्रवेश भी 6 मार्च को होना तय था. घर में उत्सव की तैयारी चल रही थी, इस बीच मौत की खबर से खुशियां मातम में बदल गई.
47 बटालियन सीआरपीएफ के सलामी बाद हुआ अंतिम संस्कार
मृतक जवान के गांव स्थित दाह संस्कार स्थान पर सीआरपीएफ जवान को 47 सीआरपीएफ बटालियन कोइलवर जवानों के द्वारा सलामी दिया गया. इसके बाद उनके छोटे भाई के द्वारा अग्नि का मुखाग्नि देकर सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. जिसके दाह संस्कार के समय हजारों लोगों ने की आंखे नम हो गई. वहीं जवान से दाह संस्कार से पूर्व उनकी एक झलक पाने के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.