सीवान : प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 133वीं जयंती मनी, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने किया माल्यार्पण
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 133वीं जयंती धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है. इस अवसर पर जीरादेई ग्राम स्थित देशरत्न के पैतृक आवास पर स्थापित डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर बिहार सरकार के पर्यटन सह सीवान जिला के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने माल्यार्पण कर नमन किया.
इसके पूर्व सीवान शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेन्द्र उद्यान में स्थापित देशरत्न की आदम कद प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. जहाँ सबसे पहले मंत्री प्रमोद कुमार ने माल्यार्पण किया उसके बाद सीवान के डीएम महेंद्र कुमार सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाहिकारियों के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक डालो के नेताओं ने भी माल्यार्पण कर देशरत्न को नमन किया. इसके बाद मंत्री देशरत्न के पैतृक गाँव जीरादेई पहुंचे. जहाँ उनके आवास पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किये जाने के बाद मंत्री ने द्वीप प्रज्जवलित कर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही देशरत्न के आवास का घूम घूमकर निरीक्षण किया. इसके बाद जीरादेई स्थित राजेन्द्र पार्क और महेंद्र उच्च विद्यालय में भी माल्यार्पण कर देशरत्न को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
वहीं देशरत्न की जयंती के अवसर पर शहर में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. जिसमे राजवंशी देवी कन्या उच्च विद्यालय की छत्राओं ने बहुत ही बेहतर ढंग से प्रभात फेरी निकाली. बता दें कि देशरत्न की जयंती के उपलक्ष्य में सीवान जिले का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है. जिसको लेकर सीवान के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. जीरादेई से निकल कर मंत्री और प्रशासनिक पदाधिकारी गांधी मैदान पहुँच जिला स्थापना दिवस समारोह का आगाज करेगें.
Comments are closed.