Abhi Bharat

कैमूर : डीएम ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह का किया उद्घाटन, दिए कई दिशा निर्देश

कैमूर में सोमवार को भभुआ समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर भूकंप सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया गया. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच भूकंप एवं उससे सुरक्षा बचाव की तैयारी के विषय पर जानकारी देने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा भूकंप से बचाव संबंधी जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया. प्रखंड अंचल स्तर पर पंचायत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भूकंपरोधी एवं आपदा रोधी भवनों के निर्माण तथा भूकंप से सुरक्षा संबंधी उपायों के संबंध में संवेदित करने हेतु प्रशिक्षण बैठक करने का निर्देश दिया गया.

मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी जिला आपदा शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, मोहनियां एवं जन प्रतिनिधियो के साथ ही साथ ही सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.