गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ 18 पंचायत समिति सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में सियासी घमासान शुरू हो गया है. बैकुंठपुर प्रखंड के वर्तमान प्रमुख आदिति देवी पर प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अविश्वास प्रस्ताव का दावा पेश किया. जहां प्रमुख के खिलाफ 18 पंचायत समिति के सदस्यों ने हस्ताक्षर कर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को आवेदन दिया है. शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन देते हुए मत विभाजन को लेकर समय निर्धारित करने की मांग की गई है.
आवेदन में समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि प्रमुख द्वारा समय पर बैठक नहीं बुलाया जाता है. प्रमुख द्वारा मान सामान नहीं देने का भी आरोप समिति के सदस्यों ने लगाया है. साथ ही कहा है कि पंचायत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय को जिला परिषद की बैठक में सही ढंग से नहीं उठाया जाता है, जिस कारण बहुमत से निर्णय का कोई औचित्य नहीं रह जाता है. प्रमुख पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया. समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनके सुझाव एवं सलाह पर ध्यान नहीं दिया जाता है. पुस्तिका से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है.
वहीं इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध 18 पंचायत समिति सदस्यों ने उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है. पंचायती राज अधिनियम के तहद प्रमुख को अवगत कर 15 दिनों के अंदर तारीख निर्गत कर फ्लोर टेस्ट लेकर पूरी कारवाई कर दी जाएगी. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.