सीवान : पंचायत उप चुनाव में निर्विरोध नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में शनिवार को पंचायत उप चुनाव में निर्विरोध नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ दिलाई गई. जिसमें दो ग्राम वार्ड सदस्य तथा तीन कचहरी के पंच को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
यह शपथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर राम द्वारा विभिन्न पंचायतों से निर्विरोध नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई. जिसमे शेखपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 05 से ग्राम वार्ड सदस्य शहबाज खान, रजनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 04 से कचहरी पंच पद से नजूल तथा इसी पंचायत के वार्ड संख्या 05 से कचहरी पंच पद से राजमणी देवी, लहेजी पंचायत के वार्ड संख्या 10 से ग्राम वार्ड सदस्य किरण देवी व तेलकथू पंचायत के वार्ड संख्या 10 से कचहरी पंच पद पर गुलशन प्रवीण निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.
वहीं कचहरी पंच पद के सदस्य गुलशन प्रवीण की तबियत खराब होने से शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थी. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.