सीवान : 15 जनवरी को महाराजगंज आएंगे राज्यपाल, डीएम-एसपी ने आगमन की तैयारियों का लिया जायजा
सीवान में महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर 15 जनवरी को महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव में पहुंच रहे हैं. जहां बलिदानियों के स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि कर करोड़ की लागत से शहीद सम्मान भवन का शिलान्यास करेंगे. साथ हीं बंगरा गांव में स्थित स्व रधुवीर सिंह की आदम कद प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
राज्यपाल के आगमन को सोमवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बंगरा गांव पहुंचकर शहीद स्मारक स्थल में हो रही तैयारियों का जायजा लिया. वहीं उन्होंने मौके पर मौजूद महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से राज्यपाल के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा भी किया. डीएम ने मंच की व्यवस्था, बैरीकेटींग,डीएरीया,गार्ड आफ आनर की व्यवस्था, स्वतंत्रता सेनानी उनके परिजनों की बैठने की व्यवस्था, कारीडोर एंव वीआईपी वाहन पार्किंग स्थल को देखा. डीएम ने भवन निर्माण विभाग,बिजली विभाग, पीएचडी विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डीएम ने कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राज्यपाल के मिनट टु मिनट कार्यक्रम को भी बताया. डीएम ने स्मारक समिति के सदस्यों से कहा कि स्वतंत्रता सेनानी,उनके परिजनों तथा राज्यपाल के स्वागत के लिए कौन कौन व्यक्ति होंगे उसकी सुची उन्हें ससमय उपलब्ध कराये. साथ ही मंच पर कौन कौन लोग रहेंगे उनकी भी सुची उपलब्ध हो. डीएम ने महाराजगंज बीडीओ को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के सटे ही सीसीटीवी रूम होनी चाहिए. जिससे कार्यक्रम की निगरानी हो. वहीं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को जगह-जगह ड्राप गेट लगाने आदि का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पर निगरानी रखने होंगे, सभी प्रशासनिक तैयारियां ससमय पुरी होनी चाहिए. (समरेंद्र कुमार ओझा के साथ अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.