Abhi Bharat

चाईबासा : न्यूनतम मजदूरी नहीं दिए जाने को लेकर मजदुरों ने की बैठक

चाईबासा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज- 3 के तहत पश्चिम सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर प्रखंड के पैकेज संख्या JH P3-22-23-WSM -05 अंतर्गत MRLO आरईओ पथ कालाईया से तोन्डागहातु तक पथ निर्माण 6.230 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, उस सड़क-पुल निर्माण कार्य में मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिए जाने को लेकर मजदूर संघ बैठक किया.

बैठक में झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया भी मौजूद रहें. जहां इस बात पर चर्चा हुई कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी न देकर मात्र 300 रू भुगतान करने का आश्वासन मिला है. वहीं मानसिंह तिरिया ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित वर्तमान न्यूनतम मजदूरी 352 रुपया लागू है. यह 352 रुपया कहीं पर भी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है, एक हमारा संगठन झारखंड जेनरल कामगार यूनियन मजदूरों को हक दिलाने को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है, मजदूर जहां पर संगठित रूप से यूनियन के साथ खड़े हैं, उस उस जगह पर सही मजदूरी भुगतान संवेदक को देना पड़ रहा है. इसलिए झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के साथ मजदूर जुड़े रहे और अपना हक के लिए आंदोलन में शामिल होकर अपना अधिकार प्राप्त करें, क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य चल रहा है, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा मशीन से कार्य कराया जा रहा है, इसका हम सभी मजदूर विरोध करते हैं और बहुत जल्द इसके विरोध हम लोग धरना प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उपयुक्त के माध्यम से पत्राचार करेंगे.

बता दें कि कार्यस्थल पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है संवेदक कौन है इसका पता नहीं चल रहा है. बैठक में महिला और पुरुष मजदूर भारी संख्या में उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.